हल्के कत्थई रंग का पांच सौ के नोट के बराबर होगा सौ रुपए का नया नोट
देश की करंसी में सौ रुपए का नया नोट शामिल होने की संभावना है. हल्के कत्थई रंग का सौ का ये नया नोट बार में आये पांच सौ के नोट के बराबर होगा.
फाइल फोटो |
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद स्थित प्रतिभूति कागज कारखाने (एसपीएम) के सूत्रों के मुताबिक इस नए नोट का ट्रायल पूरा हो चुका है. भारतीय रिजर्व बैंक से हरी झंडी मिलते ही कारखाना नये नोट का कागज बनाना शुरू कर देगा.
सूत्रों ने बताया कि नोटबंदी के बाद 500 रुपये का नया नोट का कागज बनाने में कारखाने ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब सरकार ने सौ रुपये के नये नोट की डिजाइन तैयार की है. इसे मूर्त रूप देने के लिए करंसी कारखाने में ट्रायल पेपर बनाया गया था.
सूत्रों के अनुसार इस नए नोट में महात्मा गांधी का चित्र बीच में किया गया है. नोट का रंग हल्का कत्थई रहेगा, केवल उसकी लंबाई चौड़ाई पांच सौ के नए नोट के बराबर होगी.
| Tweet |