पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए प्रति लीटर बढ़ेंगे!

Last Updated 01 Nov 2011 03:31:11 PM IST

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.82 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का दबाव बनाया है.


सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डालर के मुकाबले कमजोर पड़ते रुपए को देखते हुए पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपए प्रति लीटर वृद्धि के लिए दबाव बनाया है.

तेल कंपनियों ने इससे पहले सितंबर में भी पेट्रोल के दाम बढ़ाए थे.

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापरेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के निदेशक (वित्त) बी. मुखर्जी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया ‘आज से हमें पेट्रोल पर कुछ नुकसान हो रहा है, इसकी भरपाई के लिये हमें कीमत बढ़ानी पड़ सकती है.’

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 108 डालर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं.दूसरी तरफ डालर तीन महीने में 46.50 रुपए से बढ कर 49 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. इससे तेल आयात की लागत और बढ़ गई है.

मुखर्जी ने कहा कि पेट्रोल पर कंपनियों को इस समय 1.50 रुपए प्रतिलीटर का नुकसान हो रहा है और स्थानीय शुल्क आदि लगाकर यह नुकसान 1.82 रुपए प्रति लीटर हो जाता है.

उन्होंने कहा ‘इस मुद्दे पर हम अन्य तेल कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम इस सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दाम कब बढ़ाए जा सकते हैं.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment